त्रिदिवसीय विरोध प्रदर्शन का आज हुआ समापन चाइना के विरोध में राष्ट्रीय नारायणी सेना मैदान में
सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों एवं समाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन करते हुए
आज दिनांक 24 जून 2020 दिन बुधवार राष्ट्रीय नारायणी सेना प्रयागराज के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सिविल लाइन फायर ब्रिगेड चौराहा में चाइनीस वस्तुओं के बहिष्कार हेतु समाज में जन जागरण के लिए जागरूकता अभियान चला गया एवं क्रांतिकारी सदस्यों द्वारा आवाहन किया की जो जिस क्षेत्र में है उस क्षेत्र में चाइना का बहिष्कार करें हर रूप से मानसिक शारीरिक बौद्धिक आध्यात्मिक सभी प्रकार से चाइना का बहिष्कार किया जाए । राष्ट्रीय नारायणी सेना द्वारा विगत 3 दिनों से शहर के अलग-अलग चौराहे पर समाज के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और गलवन घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है और भारत सरकार से जल्द से जल्द चाइना को मुंह तोड़ जवाब देने की भी मांग की जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक, मीडिया प्रभारी अमन, सहमीडिया प्रभारी मयंक, उपाध्यक्ष सौरभ, महामंत्री जीतू , मंत्री सिद्धार्थ, मंत्री कुलदीप, सचिव अजय, मीडिया संयोजक सूरज द्विवेदी, सह मीडिया संयोजक विजय राज, सहसंयोजक आयुष, , आईटी सेल सह मंत्री विकास, आदित्य, मनोज, शुभम, हिमांशु, आशीष, गौरव, राजकुमार, हर्ष, उत्कर्ष, मनोज, शिवम, मुकेश, कुनाल व आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment