CISF: 24 घंटे के दौरान सीआईएसएफ के 10 और जवान कोरोना संक्रमित
दिल्ली मेट्रो में तैनात सीआईएसएफ के 10 और जवान कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसका असर सुरक्षा बलों पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात रहे सीआईएसएफ के 10 और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी के साथ मेट्रो में तैनात संक्रमित जवानों की संख्या अब 21 हो गई है जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात तीन जवान पहले से संक्रमित हैं।सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह के मुताबिक लक्षण दिखने के बाद जवानों का कोविड टेस्ट करवाया गया था। इसमें 10 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Post a Comment