जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की छात्र सभा टीम ने थाना अध्यक्ष को किया सम्मानित
शाहजहांपुर
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पाटी छात्र सभा की टीम ने थाना राम चन्द्र मिशन के थाना अध्यक्ष दीपक शुक्ला को किया सम्मानित छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निखिल शुक्ला ने बताया कि कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी मे पुलिस कर्मी अपना घर परिवार को छोड़कर देश को बचाने मे लगे है सबसे पहला अधिकार पुलिस को सम्मानित करने का है मौजूद रहै जिलाध्यक्ष सिध्दार्थ सिंह जी जिला महामंत्री सुंदरम पांडे जिला महामंत्री सानू पंडित जिला प्रधान महासचिव गांव अध्यक्ष महनगर उपाध्यक्ष सोनु जी लखन वर्मा जी आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment