संभल जिले में फूटा कोरोना पॉजिटिव केसो का बम,संभल जिले में 11 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि
(Senior Reporter Vinay Shankdhar)
संभल
पॉजिटिव केसों में शामिल 4 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जोकि 3 नरौली हॉस्पिटल और एक राधा गोविंद में तैनात है।
इसके अलावा दो पुलिसकर्मी जोकि बहजोई थाना इलाके में चौकी पर तैनात है। पांच अन्य लोग संभल तहसील इलाके के है।
जिसमें दो लोग असमोली थाना इलाके के सेवड़ा गांव के निवासहैं और एक मरीज संभल के लोधी सराय, एक मरीज नई बस्ती और एक अन्य इलाके का है।
Post a Comment